टीकमगढ़। जतारा जनपद और मोहनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में बीते 22 दिसंबर 2024 को एक 32 वर्षीय किसान अखिल यादव ने पेड़ पर रस्सी डालकर फंदा लगा लिया था और अपनी अहम जीवन लीला खुदखुशी कर समाप्त कर ली थी मामला जमीनी बिबाद का बताया गया था जिस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं जब इस घटना की जानकारी भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरी को लगी तो शिवमोहन गिरी अपने संगठन के कुछ-एक पदाधिकारियों के साथ पीड़ित किसान के घर 23 दिसंबर 2024 सोमवार के दिन पहुंचे और पीड़ित किसान के परिवार को सांत्वना देते हुए मामले की पूरी जानकारी ली और उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ आपके साथ है इस संबंध में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष मोहनगढ़ तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर से भी मिले और इस मामले में उन्होंने यथासंभव पीड़ित किसान के परिवार की मदद करने की भी बात कही भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरी ने बताया कि जैसे ही भारतीय किसान संघ को घटना की जानकारी लगी की किसान ने खुदखुशी की है तो वहां पहुंचकर परिवार को ढांढस बधाया और परिवार के इस संकट के दौरान संघ ने उनका हाल-चाल जाना इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरी के साथ संघ के राजेंद्र श्रीवास्तव, अवधेश गिरी, ग्यासी रैकवार सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।