टीकमगढ़। गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और कांग्रेस इस बयान को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करती रहेगी यह बात कांग्रेसियों ने सोमवार 23 दिसंबर 2024 को एक प्रेस वार्ता कर कही है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार सहित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन साहू ,कांग्रेस के युवा नेता एवं समाजसेवी जितेंद्र क्रांतिकारी ,युवा नेता और समाज सेवी कुंवर पार्थ सिंह जू देव, डॉक्टर इसरार मोहम्मद, राजीव जैन डल्लू सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जहां प्रेस वार्ता के दौरान संबोधित करते हुए नवीन साहू ने पत्रकारों से कहा कि गृहमंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब के प्रति जो अपमानजनक टिप्पणी की है उसके विरोध में आज मंगलवार 24 दिसंबर 2024 को विरोध प्रदर्शन कर शांति मार्च निकाला जाएगा श्री साहू ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांति मार्च कांग्रेस निकालेगी और विरोध जाया करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा गया की शांति मार्च निकालने के पश्चात एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा और गृहमंत्री अमित शाह के स्तीफे की मांग की जाएगी।