नर्मदापुरम : 11 जून रात्रि करीब 10 बजे नर्मदापुरम स्टेट हाईवे पर डोलरिया थाने के अंतर्गत ग्राम मंगलवारी के नजदीक मोड़ पर सफेद रंग की कार MP43 सी 7872 सड़क से नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें कार चला रहे युवा कांग्रेस नेता अक्षय दिक्षित का निधन हो गया था। गौरतलब है कि सोशल मीडिया में इस दुर्घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बकायदा दिख रहा है कि कार में गाना चल रहा है जिसके बोल हैं – यह जो हल्का-हल्का सुरूर है ये तेरी नजर का कसूर है कि शराब पीना सिखा दिया.. तेरे प्यार ने तेरी चाह ने… गाना चल रहा है साथ ही आपस में वार्तालाप हो रहा है जिन लोगों की बीच वार्तालाप हो रही है उनमें शामिल है माखन नगर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रोहित शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार एवं अक्की जायसवाल । इनकी आपस की वार्तालाप में रोहित को सिगरेट का सर द्वारा बोला जा रहा है… सिगरेट बोल रहे हैं… रास्ते से सिगरेट…. सर कह रहे हैं जो लेना आगे सिगरेट बगैरह सब ले लेना.. इनकी आपस में वार्तालाप चलती रहती है व कुछ ही सेकंड बाद गाड़ी का स्टेरिंग मूव हो जाता है और कार दुर्घटना हो जाती है। देखें वीडियो :-
यह वार्तालाप घटना के दौरान नशे की आशंकाओं को जन्म दे रहा है जो जांच का विषय है। एक सवालिया निशान यह भी रह जाता है कि अक्षय दीक्षित जब बुरी तरह से घायल हुए थे तब उनके साथ दो चिकित्सक उनकी प्राथमिक चिकित्सा एवं बचाव कार्य मे सलग्न किस प्रकार से रहे होंगे कैसी भूमिका रही होगी ? जो आगे जांच का विषय हो सकता है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए । जिसमें बीएमओ रोहित शर्मा जो बाबई में अटैच थे उनकी वापसी मूल पदस्थापना जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम कर दी गई है। वहीं सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार से इस बारे में जवाब मांगा हैं ।
घायल अवस्था में डॉ रोहित शर्मा
स्व अक्षय दीक्षित