नर्मदापुरम : अग्रवाल विश्रांति भवन सेठानी घाट पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आनंद महोत्सव का समापन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ हुआ । विगत 7 दिनों से चल रही कथा को स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में वृंदावन से पधारी अंबालिका किशोरी के मुखारविंद से श्रवण किया । उल्लेखनीय हैं की अम्बालिका किशोरी का नर्मदापुरम मे बाल्यकाल बीता एवं उनके गुरु सुदर्शनाचार्य प्रताप महाराज से प्रारंभिक मार्गदर्शन मिला । भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति उनकी गुरु माता नर्मदेश्वरी देवी के सानिध्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर उनके भाई डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने सम्मान स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया । उन्होंने बताया कि उनकी बहन अंबालिका वर्मा ने वृंदावन गुरुकुल से व्यास कथा गादी तक पहुंचकर इस समूचे नर्मदांचल क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । बहन अनामिका वर्मा ने बताया कि आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। कथा आयोजक सुदेश वर्मा, ज्योति रानी वर्मा के साथ परिवार के सदस्य सुनील वर्मा, श्रद्धा वर्मा, इंद्रजीत सिंह वर्मा, विजय वर्धन वर्मा, डॉ अनमोल वर्मा, उदय राज वर्मा, आदित्य वर्मा ने लोगों का कथा में सम्मिलित होने के लिए आभार के साथ हर्ष व्यक्त किया हैं।