नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता /सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत आज 24 जून को वार्ड क्रमांक 11, बूथ 118, शक्ति केंद्र 6 में बूथ अध्यक्ष विद्या मीना, कु. जयबाला निगम नर्मदापुरम नगर मण्डल कार्यकारिणी सदस्य, नर्मदापुरम नगरमँडल महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष , प्रताप नगर कॉलोनी, गोकुलधाम कॉलोनी में पी एम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत, घर घर जाकर पत्रक वितरित किये। श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिँह के किए कार्यों की जानकारियां दी एवं टोलफ्री नम्बर 9090902024 पर मिसकाल करवाये। विद्या मीना ने लाभार्थियों के साथ सेल्फी ली। विद्या मीना के साथ संध्या यादव, सीमा यादव, ममता यादव आदि महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया।