टीकमगढ़ । कलेक्ट्रेट के पास रोड के किनारे एक वृद्ध जो सुबह से भूखे पेट लेटा हुआ था वहा से निकल रहे युवा समाज सेवी हिंदू संस्कार रजक ने उस वृद्ध व्यक्ति को देख कर उस वृद्ध व्यक्ति के हाल चाल जाने जब उस वृद्ध ने बताया की वह सुबह से भूखा है तब तुरंत ही समाज सेवी हिंदू संस्कार ने मौके पर उन्हें कुछ खाने की व्यवस्ता कराई व कहा कि वह इसी तरह समाज मे किसी को भूखा नही रहने देगे जितना उन से हो सकेगा वह जरूरतमंद व्यक्तियो की इसी तरह सेवा करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि संस्कार रजक ने इस वृद्ध को भूख के के समय में उसे भोजन कराकर मानव सेवा का काम किया है जो निश्चित ही सराहनीय है।