नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा : चांदगढ़ कुटी में महाराज से मिलने अचानक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे । गौरतलब है कि अभी हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें मध्यप्रदेश चुनाव प्रबन्धन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि को महाराज के आशीर्वाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी कड़ी मैं आज़ सिवनी मालवा के शिवपुर के चांदगढ़ कुटी में महाराज से मिलने के लिए अचानक केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रबल प्रताप सिंह तोमर, अनूप सिंह ठाकुर, रामपाल सिंह, शशांक पाटीदार एवं विधायक प्रेम शंकर वर्मा, शम्भू सिंह भाटी, संतोष पारिख, पीयूष शर्मा, भूपेंद्र चोकसे, उपस्थित हुए । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने नरेंद्र सिंह तोमर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत, सत्कार किया। तत्पश्चात पढृमुखा नन्दपुरी महाराज का आशीर्वाद लिया । विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बताया कि अचानक केंद्रीय मंत्री तोमर के आने की जानकारी लगीं तो हम भी महाराज का आशीर्वाद लेने केंद्रीय मंत्री तोमर के साथ पढृमुखा नन्दपुरी जी महाराज से भेंट की एवं आशीर्वाद लिया । विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया की हमारे विधायक जी हमेशा से ही विकास के साथ-साथ महाराज जी का भी सम्मान करते रहते हैं इसी के साथ आज़ केंद्रीय मंत्री के साथ महाराज जी का आशीर्वाद लेने का मौका मिला ।