नशे की हालत में युवक ने की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की हत्या
संवाददाता अरुण कश्यप
सिवनीमालवा_25,07,2023_तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आदिवासी ग्राम सांटई मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ग्राम के ही एक व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर दी । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सांटई की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता उम्र 35 साल बच्चो को पढ़ाकर शाम लगभग 5 बजे अपने घर जा रही थी । रास्ते मे उसे ग्राम के ही सरवन उर्फ़ मोटू उम्र लगभग 40 साल ने रोक लिया और गलिया देने लगा मना करने पर उसने हाथ मे पकड़े लट्ठ से प्रेमलता के सिर पर मार दिया । जिससे वह गिर गयी। तब मोटू अपने घर से धारदार हथियार ले आया और प्रेमलता की गर्दन पर प्रहार किया । जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। इसके बाद मोटू अपने घर की छत पर चढ़ गया । जिसे ग्रामवासियो ने पकड़ लिया । पुलिस को घटना कि सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मोटू को पकड़ कर थाने ले आयी। मृतक प्रेमलता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो