इटारसी : आज अखिल भारत हिंदू महासभा नर्मदपुरम संभाग इटारसी द्वारा भोजशाला में बाग्देवी प्राकट्य मूर्ति अन्यत्र स्थापना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार नीरू जैन को सौंपा गया। ज्ञापन देते हुए संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि धार प्रशासन द्वारा प्राकटय माँ सरस्वती देवी स्वरूप बाग्देवी मां की प्रतिमा को प्रगट स्थान से अन्यत्र ले जाया गया है । इस कार्य से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिससे हिंदू आहत है। अखिल भारत हिंदू महासभा नर्मदापुरम संभाग प्रशासन की इस अनैतिक कार्य का विरोध करता हैं । इस दौरान प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि प्रशासन ने शीघ्र मूर्ति को प्रगट स्थान पर स्थापित नहीं किया तो पूरे मध्य प्रदेश में इस घटना का विरोध प्रदर्शन एवं जन आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर इटारसी नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति ने कहा कि इस घटना से इटारसी के हिंदू जनमानस कि आस्था पर चोट पहुंची अगर इसका निराकरण नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन स्वरूप आन्दोलन होगा जिसकी जबाबदेही प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भीम सेठ मुनियार, जिला मंत्री ठाकुर भारत सिंह, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, जिला प्रमुख जीतेश साहू, नगर सहमंत्री प्रमोद शर्मा, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग कुचबंदिया, भानू झोठे, मोतीलाल प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति, जीवन प्रजापति, राहुल प्रजापति, भानु जोठे, अर्जुन धुर्वे, गगन कहार, मोंटू, मोहित मालवीय उपस्थित रहे।