भोपाल : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सभी प्राइवेट स्कूलों को आव्हान करता है कि वह नियमित रूप से अपने स्कूल के कार्य करें। संगठन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है और स्कूल की विभिन्न समस्याओं को शासन के समक्ष पूर्व में रख चुका है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय में विभिन्न समस्याओं के निराकरण का पत्र जमा है । शीघ्र ही मुख्यमंत्री से समय मिलने के उपरांत निराकरण हेतु चर्चा कर ली जावेगी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल बंद करके मांगे मनवाने का समर्थन नहीं करता है, क्योंकि यह समय स्कूल बंद करने का उचित समय नहीं है 80% स्कूलों में तिमाही परीक्षा जारी है स्कूल बंद होने से स्कूल संचालन में दिक्कत आयेगी और बच्चों के पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ेगा।
कुछ तथाकथित स्कूल संगठन द्वारा कल 18 सितम्बर को स्कूल बंद का आह्वान किया गया है प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस बंद का समर्थन नहीं करता है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश के सभी स्कूल संचालकों को यह स्पष्ट करना चाहता है कि जब शासन के सामने स्कूलों की विभिन्न समस्याएं संज्ञान में है और शासन द्वारा चर्चा का आश्वासन भी है तो फिर स्कूल बंद करना आज के समय में अनुचित बेबुनियाद हैं ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722