नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता/ नगर में जय हो समिति की पहल पर नर्मदा घाट पर साफ सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक रविवार जहां नर्मदा नदी और घाटो की साफ सफाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को विवेकानंद घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों ने घाट पर साफ- सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया है। जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हो सकें। समिति के सदस्यों ने लोगो से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें, जलाशयों को स्वच्छ रखें, कूड़ा-कचरा खुले में न डालें, जिससे सभी प्रकार के प्रदूषण से निजात मिले और वातावरण साफ और स्वच्छ रहे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित राजेंद्र धाकड़, जतिन यादव, अंकित सागर, राजेंद्र यादव, विशाल बाबरिया, ब्रजेंद्र यादव, संजू प्रजापति, गौरव यादव, अनुराग वर्मा, राजा मालवीय, राजेश प्रजापति, अंकित वर्मा, कौशिक बाबरिया, दीपक वर्मा, सौरभ अहिरवार उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722