नर्मदापुरम: जबलपुर मेडिकल युनिवर्सिटी से पी जी मे OMF सर्जन की डिग्री डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने सर्वोच्च अंको द्वारा प्राप्त कर युनिवर्सिटी मे टॉप कर नर्मदापुरम का गौरव बढ़ाया है पूर्व मे डॉ सिद्धार्थ ने कोरोना काल मे ज्ञानोदय कोविड सेंटर नर्मदापुरम मे अपनी सेवाएं दी थी । कोरोना की भीषण स्थिति मे कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का इलाज डॉ सिद्धार्थ वर्मा द्वारा पूर्ण समर्पित भाव से किया गया था । डॉ सिद्धार्थ की सफलता पर उनके मित्रो परिवारजनो, शुभचिंतको ने उन्हे हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और डॉ सिद्धार्थ के उज्ज्वल भविष्य की कामना देकर बधाइयाँ दी। उनके मामा जी डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने डॉ सिद्धार्थ की प्रशंसा करते हुए बताया कि सिद्धार्थ की युनिवर्सिटी टॉप करना पुरे परिवार शहर के लिए गर्व की बात है तथा इसी वर्ष सिद्धार्थ की बड़ी बहन डॉ अनमोल वर्मा मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम का पी जी मे एम डी पैथोलॉजी के लिए गवरर्मेंट सीट पर चयन भी नीट एग्जाम द्वारा हुआ है । दोनों चिकित्सक भाई बहनो के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं उनकी इस स्वर्णिम उपलब्धि पर वर्मा परिवार गौरवान्वित हुआ हैं।