नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/आज मध्यप्रदेश विधान सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने “छठवीं बार” नवनिर्वाचित विधायक के रूप में औपचारिकताएं पूर्ण कीं।

इस माननीय सदन में होशंगाबाद – इटारसी विधान सभा क्षेत्र (137) का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास और कल्याण के लिए कृत संकल्पित रहेंगे।
क्षेत्र की जनता की मंशा अनुसार व लोगो मे डॉ शर्मा के लिए इस वार मंत्री परिसर में ग्रहमंत्री व अन्य केबिनेट मंत्री के का पद मिलने का अनुमान है
MP Vidhan Sabha

