नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/मध्य प्रदेश शासन की उच्च शिक्षा विभाग की क्रिकेट प्रतियोगिता में एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम के छात्र अनुराग मालवीय का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। यह संभाग स्तरीय प्रतियोगिता रायसेन में दिनांक 7 जनवरी से प्रारंभ है जिसमें वे खेल रहे हैं । नर्मदापुरम एवं राजगढ़ के मध्य पहला मैच खेला गया जिसमें राजगढ़ पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 80 रन बनाए इसमें नर्मदा पुरम ने नौ ओवर में ही जीत हासिल कर ली। नर्मदापुरम जिला विजेता रहा जिसमें अनुराग मालवीय ने 2 छक्के छक्के एवं एक चौकी की मदद से 11 बॉल में 23 रन बनाया। अपनी बोलिंग में दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए इस तरह नर्मदापुरम जिले की टीम को जीत दिलाने में अनुराग मालवीय का विशेष योगदान रहा इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ज्योत्सना खरे क्रीड़ा प्रभारी रवि शंकर मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अरुण शर्मा ने अनुराग मालवी को बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं