विवाह समारोह से लौट रही 19 वर्षी युवती के साथ हुआ गैंगरेप
बैतूल चिचोली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ तीन लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कृत किए जाने की खबर है। चिचोली पुलिस के अनुसार 6 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास गांव के ही तीन युवको ने चिचोली क्षेत्र के एक गांव में हुई एक शादी समारोह से वापस घर लौट रही 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की रिपोर्ट पर बैतूल महिला पुलिस थाने में मामला धारा 366, 376डी, 506 भादवि के तहत दर्ज हुआ। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय पीड़ित युवती गांव के ढाने में ही हुई एक शादी समारोह से रात्रि लगभग 10
बजे वापस अपने घर आ रही थी कि रास्ते में गांव के ही तीन युवक संजय वरकड़े, अखलेश वरकड़े एवं गजानन वरकड़े ने उसे जबरदस्ती पकड़ कर धीरज यादव के खेत तरफ ले गए और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। चिचोली थाने में महिला पुलिस अधिकारी नहीं होने पर पीड़ित लड़की को बैतूल महिला पुलिस थाने भेजा गया। युवती की शिकायत पर बैतूल महिला पुलिस थाना ने तीनों आरोपी युवको के खिलाफ धारा 366, 376 डी एवं 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही हेतु डायरी चिचोली पुलिस थाने भेजी।