व्यंगात्मक अंदाज में दिखाया आईना आर्टिकल के माध्यम से
Bhopal. update , 7April 2024
???? लिंक को क्लिक कर विस्तार से खबर देखें
https://www.facebook.com/share/p/TUw6AsQnK2oB6Zuq/?mibextid=xfxF2i
स्वच्छ भारत की जिम्मेदारी हम सब लोगों की है नगर निगम कभी जब भी महीने में दो से तीन बार मोहल्ले में झाड़ू लगाने आता है कचरा पार्क के पास इकट्ठा कर चले जाते हैं आप नहीं है सूचना दी जा रही है
हर महीने में दो से तीन बार झाड़ू लगाने वाले दो सफाई मित्र आते हैं तीसरा फोटो लेकर जाता है
भीषण गर्मी में गलती से भी कचरा इकट्ठा करके जाने के बाद कहीं आग पकड़ लेगी तो इसका जिम्मेदार नगर निगम की बनती है कचरा तुरंत तत्काल प्रभाव से घटना ना हो सके इसलिए उठना बहुत जरूरी है यही विनम्र विनती प्रार्थना निवेदन शिकायत नहीं है
भोपाल नगर निगम भोपाल की जनता आपको धन्यवाद देना चाहती है
आग लगी तो नगर निगम जिम्मेदार होगा कचरा इकट्ठा कर देते हैं
सफाई के नाम पर झाड़ू लगाकर मोहल्ले में ऐसा शिरडी पुरम में 24 अप्रैल 2024 को 11 30 मिनट पर कुछ नगर निगम मित्रों ने गलियों में झाड़ू लगाकर हमारे गार्डन पर गद्य की कचरा और पेड़ों के पत्ते इकट्ठे कर दिए गए हैं
गलती से भी किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार भोपाल नगर निगम ही रहेगा क्योंकि आज कचरा नहीं उठेगा ऐसा वह आश्वासन देकर गए हैं
कहां की कचरा कल उठाया जाएगा ऐसा पूर्व में भी कह कर गए थे कचरा दूसरे दिन उठाएंगे मगर गाड़ियां नहीं आती है यहां पर गाड़ी की कमी बताई जा रही है
इसके वजह से इसका खामियाजा इसका नुकसान इसकी बदनामी मात्र भोपाल नगर निगम के जिम्मेदार संबंधित अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार रहेंगे
लगभग निमित्त हर साल हर महीने और महीने में दो से तीन बार लगभग हर मोहल्ले में रोड एवं पार्क के आसपास झाड़ू तो लग जाती है
मगर भोपाल नगर निगम यहां चुप कर रहा है कि जो झाड़ू लगवाने वाले को कचरा उठाने की अनुमति नहीं दी है
एक दिन बाद कचरा उठाने की बात करके कर्मचारी लोग चले जाते हैं फिर लौट कर नहीं आते हैं ऐसी शिकायत सरगम कॉलोनी के लोगों ने मीडिया संघ के लोगों को जानकारी दी है क्या झाड़ू लगाने के बाद कचरा उठाने सख्त मना है क्या
दूसरे दिन का बोलकर जाते हैं फिर लौटकर नहीं आते हैं महीने में ऐसा एक नहीं दो नहीं तीन बार भी हर मोहल्ले में झाड़ू लगते हैं साल में 36 बार
छह बार ही कचरा उठकर जाता होगा बाकी हवा से रोड पर लोगों के घरों में वापस कचरा चला जाता है
यही शिकायत सूत्रों से मिली है इसकी उचित अभिलंब नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कर कचरा को उठाने की व्यवस्था बनाने में अपना विशेष योगदान नगर निगम से रखते हैं मोहल्ले के लोग
वैसे तो महीने में कचरा लेने वाली गाड़ी डोर टू डोर आती है महीने में लगभग 20 से 25 दिन आ रही है उनको भी धन्यवाद देने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है भले वह घरों से कचरा नहीं लेते हैं मगर बाहर जो रखा रहता है दिख जाता है तो उठाकर जरूर लेकर जाते हैं कुछ जगह से वह कचरा अवश्य लेकर जाते हैं उन्हें बोल दिया जाता है कि गेट के के पास रखा कचरा आप उठा लीजिए तो वह कई बार कचरा उठाकर लगा लेते हैं महीने में लगभग 20 बार निमित्त गाड़ी आती है
नगर निगम का धन्यवाद कुछ मोहल्ले के मार्केट में प्रतिदिन सफाई होती है झाड़ू लगाती है
केवल और केवल रोज जहां से नगर निगम कर्मचारी सफाई के अच्छे संबंध होते हैं वहां पर प्रतिदिन मार्केट में सफाई चल रही है हम उन्हें भी बधाई देते हैं निम्न महीने के 31 दिन हो या 30 दिन हो या 28 दिन हो निमित्त कर्मचारी आता है शायद कोई दिन ऐसा बाकी नहीं जाता है हमें गर्व है भोपाल नगर निगम पर
आज भी 6 अप्रैल 2024 11:38 पर शिर्डी पुरम कॉलोनी 20 सेक्टर वार्ड नंबर 82 में झाड़ू लगवाई जा रही है पार्क के आसपास
शिरडीपुरम पार्क के आसपास सफाई के लिए भोपाल नगर निगम पार्षद अध्यक्ष महापौर सफाई मित्र संबंधित सुपरवाइजर उपयुक्त नगर निगम आयुक्त महोदय को हृदय से धन्यवाद 6 अप्रैल 2024 को भोपाल के कोलार रोड कर धर्म कॉलोनी वार्ड क्रमांक 82 में सफाई मित्रों ने झाड़ू लगाकर नगर निगम की गरिमा बनाने में अपना योगदान दिया है
आप लोगों से विनर विनती प्रार्थना निवेदन है कि जिस मोहल्ले में भी जब भी महीने में एक या दो या तीन बार आज हमारे यहां दो कर्मचारी झाड़ू लगा रहे हैं पुरुष लगभग 40 वर्ष के आसपास के दो नगर निगम सफाई मित्र आए हैं हम उनका भी हृदय से धन्यवाद करते हैं
मगर कचरा उठाने के लिए उन्होंने एक दिन बाद का फिर आज वादा किया है
हमारा भोपाल नगर निगम कमिश्नर महापौर पार्षद महोदय से विनर विनती प्रार्थना है कि जिस दिन झाडू लगे उसी दिन कचरा उठाने वाली गाड़ी से कचरा उठा दिया जाएगा तो शायद गर्मी के सीजन में हवा ढूंढ चल रही है जिससे सारा कचरा घरों में वापस लौट रहा है सड़कों पर पहुंच जाता है और गाड़ी वाले कई कई महीनो तक नहीं आते हैं ऐसी सूत्रों से जानकारी मिली है
वैसे तो नगर निगम प्रतिदिन झाड़ू लगवाने की बात करती है भोपाल राजधानी में मगर ऐसा कभी देखने को इस मोहल्ले के अंदर नहीं मिला है यह कोई शिकायत नहीं है क्योंकि यहां के लोगों नगर निगम की कभी भी तारीफ नहीं करते
इससे ही यही पता लगता है कि इस मोहल्ले में प्रतिदिन सफाई नहीं होती है स्वच्छता अभियान मात्रा गोपाल राजधानी के बस स्टैंड न्यू मार्केट 10 नंबर एवं अन्य मार्केट के अंदर ही सफाई स्वच्छता है संपूर्ण भोपाल में मोदी जी और गांधी जी के स्वच्छता को भूल जाते हैं
नगर निगम के महान कर्मचारी अधिकारी की शायद जिम्मेदारी नहीं होगी इस वजह से वह प्रतिदिन स्वच्छता के अभियान को सफाई लगाने के लिए प्रतिदिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार रोड शिरडी पुरम नहीं भेज रहे हैं
इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को होना चाहिए कि सम्मान स्वरूप गांधी जी के स्वच्छता एवं मोदी जी की स्वच्छता अभियान को नजर अंदाज न करें 6 अप्रैल 2024 की सफाई के लिए हृदय से धन्यवाद सफाई का मतलब झाडू लगाकर गार्डन में ही कचरा इकट्ठा करके रख दिया है
कभी भी कोई बड़ी भारी घटना होने की संभावना होने के कारण आपसे विनम्र बार-बार विनती कर रहे हैं कि कचरा को तत्काल उठवा कर व्यवस्थित करवा दिया जाए
जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय नगर निगम योद्धाओं को हृदय से धन्यवाद
डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल मे न्यूज़ हेडलाइंस को छोड़कर सतर्क निगाहें ने किसी भी प्रकार की कोई एडिटिंग नहीं की है । इस आर्टिकल प्रदाता लेखक विनोद सूर्यवंशी है। जो भोजराज टाइम्स के पत्रकार भी रहे हैं। इस आर्टिकल का उत्तरदायित्व लेखक का है।