CM मोहन यादव ने लाडली बहनों के खाते में रुपए इस तारीख को डालने का दिया आश्वासन
https://www.facebook.com/share/p/rUAZqjMafLvCEjcQ/?mibextid=xfxF2i
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगर में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में चुनावी सभा को को संबोधन करने आए थे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रुपए पहुंच जाएंगे. बहनों आप चिंता ना करना मैंने पहले 5 तारीख कहा था लेकिन 5 तारीख को संडे रविवार होने के कारण एक दिन पहले ही लाडली बहन योजना का पैसा 1250 रुपए आपके खाते में आ जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लाडली बहन योजना की राशि को लेकर है भाजपा है भाजपा कर रहे हैं कह रहे हैं यह पैसे कहां से ला रहे हैं. मैं यह कहता हूं कि भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते.
चुनावी सभा में जनता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना सदा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान पीएम मोदी को लेकर कहा कि कोरोना के टीके लगाकर प्रधानमंत्री ने सभी लोगों को संजीवनी दि है और कई देशों में दवाइयां भी बाटी है.