इटारसी /चौरिया कुर्मी महासभा म.प्र./महाराष्ट्र का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह निजी रिजॉर्ट में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, चौरिया कुर्मी महासभा अध्यक्ष नवीन पटैल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, सुधीर पटेल, बीके पटेल, रामकिशोर चौरे, पुरुषोत्तम पटेल, प्रशांत जाधव, एसके पटेल, बलराम पटेल, एसके पटेल ने समाज की 10 वी और 12 वीं के छात्र छात्राओं, खेल समाजसेवी का सम्मान किया गया। चौरिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष नवीन पटेल और सह मीडिया प्रभारी राकेश पटेल ने बताया कार्यक्रम में उन सभी युवाओं का सम्मान किया गया , जिन्होंने अपने हुनर और हौसले से अपने आप को निखारा और आज न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं। समाज की 250 से अधिक सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसमें कक्षा दसवीं व बारहवीं कक्षा में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा उच्च शिक्षा, खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में बेहतर सेवा दे रहे सामाजिक बंधुओं का सम्मान किया गया। यह वह प्रतिभा है विषम परिस्थिति में संघर्ष कर जो उच्च मुकाम हासिल किए है ऐसे प्रतिभाओं के सम्मान के साथ उनके माता पिता का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की प्रतिभा को सामने लाने के साथ साथ अन्य युवकों को उत्साहित करने का प्रयास है।कार्यक्रम में भोपाल, इंदौर उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, अमरावती, वर्धा, नागपुर की प्रतिभाएं व अनेक सामाजिक बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्मान समारोह में चौरिया कुर्मी महासभा के सचिव गिरधारी चौरे, भगवानदास पटेल, मुकेश चौधरी, बलराम चौरे, विनोद बिहारी पटेल, ओपी पटेल, गणेशराम पटेल, जीवन लाल चौरे, संतोष पटेल, बैतूल से मूलदास सिनोटिया, अशोक सिनोटिया, सतीष झल्लारे, भोपाल से डॉ. रामकुमार चौरे, राजेश पटेल, अरुण पटेल, इंदौर से रघुवरदास चौरे, टीआर चौरे मंडीदीप, चंद्रकांत चौरे, नागपुर से अनिल बमनोटे, श्रीधर बडिए, रामेश्वर, किशोर चौरे, वर्धा से दक्ष तपस्वी आदि का विशेष सहयोग रहा। मंच का संचालन गिरधारी चौरे और राकेश पटेल ने किया।
*इनका हुआ सम्मान*
कारगिल युद्ध के सैनिक अश्विनी चौरे, पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले रेलवे यार्ड मास्टर विनोद चौधरी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कबड्डी रेफरी में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाले विवेक हिमांशु चौरे, आईआईटी में 996 रैंक हासिल करने वाले अंशु मलैया, 12वीं में 94% अंक लाने वाले रेवांश चौधरी, समर्थ चौधरी, पिंकी चौरे, पावनी चौरे का सम्मान किया गया। इसके अलावा खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पावर लिफ्टिंग में ऋषिका पटेल, नेशनल गेम्स में दक्ष प्रमोद अलोने, साफ्टवाल अंजनी पटेल, बेस्वाद स्नेहा चौरे और सेस्टोबाल वेदांत पटेल का महासभा ने सम्मान किया गया।