सिवनी मालवा / शिवपुर मार्ग पर रेलवे विभाग के ठेकेदारो द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते उस रास्ते पर चलने वाले राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते पर थुआ, झकलाये, शिवपुर सहित अनेक गांव के नागरिकों का आना जाना होता है। नागरिकों ने बताया कि ओवर ब्रिज के काम के पूर्व में नागरिकों के लिए रास्ता बनाना चाहिए था। कच्चा रास्ता होने के कारण एवं बारिश होने के कारण मिट्टी गीली और चिकनी हो गई। प्रतिदिन दर्जनों गाड़ी वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं एवं पैदल चलने वाले नागरिक चकनी मिट्टी होने के फिसल रहे हैं। जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रेलवे विभाग इस ओर ध्यान देकर रास्ते को शीघ्र सुधारना चाहिए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722