नर्मदापुरम / एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत देवभूमि – वैदिक विहार परिसर में बृहद पौधरोपण किया गया । जिसमें कालोनी के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तदुपरांत स्वागत समारोह में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की सिद्धि से क्षेत्र का विकास होगा । नर्मदापुरम के विकास के लिए भोपाल से दिल्ली तक कोई कसर नही छोड़ेंगे । जैसा ऐतिहासिक जनादेश सरकार को मिला है वैसे ही क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने देंगे । उन्होंने आम जन से मां के नाम से एक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया । नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि हम जनता जे प्रतिनिधि है और जनता की सेवा ही हमारा पहला कर्तव्य है । क्षेत्र की जनता की हर समस्या हो हल करना हमारी प्राथमिकता होगी । देवभूमि – वैदिक विहार कालोनी समिति अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने स्थानीय समस्याओ की ओर ध्यान आकर्षित कराया । उन्होंने कहा कि जनता सरकार और प्रसाशन के साथ मिलजुलकर कार्य कर रही है । हम विकास की नई इबारत लिखेंगे । कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अतुल भंडारी ने वार्ड के विकास का संकल्प दोहराया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण बैस, पंकज पांडेय, संजीव मिश्रा, गोपाल चौरे, धर्मेंद्र जाट का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर मार्गदर्शक समिति से उत्तम दुबे, राजू चौरे, सचिव आनंद यादव, सोनू तोमर, अशोक गौर, दीपक वर्मा, मनोज चंद्रोल, सुमित परिहार,सोनी तोमर, हरि यादव, मनोज केवट, लोकेश चौहान, राजेश गौर, निशांत गौर, प्रिंस गौर, राहुल, मोनू मलैया, मुकेश गौर, दिनेश चौरे, महेश गौर, राजेश गौर, अरविंद सिंह राजपूत, महेश सराठे, कमलेश सराठे, राधेश्याम गौर, विनोद यादव, हरि यादव, समेत अनेक सदस्यों ने पौधरोपण किया ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722