नर्मदापुरम / नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने सोमवार को संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर के कार्यों की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। संभागायुक्त श्री तिवारी ने नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा के कलेक्टर को निर्देश दिए की वे अपने-अपने जिलो में महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं। 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर विरोधी टीके प्राथमिकता से लगाए जाए। टीकाकरण को बढ़ावा मिले। बच्चियों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए और उन्हें बताया जाए की सर्वाइकल कैंसर विरोधी टीका कैंसर की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण है, इसे अभी से लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और ना ही आगे जाकर कोई शारीरिक मानसिक दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह टीका पूर्णत सुरक्षित है और यह टीका मेडिकल स्टोर में उपलब्ध है। टीका की लागत ₹1500 से 3 हजार रूपए में आती है जिसे उच्च एवं मध्यम वर्ग के अभिभावक आसानी से वहन कर सकते हैं, संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी बच्चियों को टीका लगाने में समर्थ नहीं है , तो ऐसे लोगों को रेड क्रॉस या रोगी कल्याण समिति के माध्यम से तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के डोनेशन के माध्यम से टीके लगाए जाएं। श्री तिवारी ने कहा कि टीकाकरण पूर्णतः स्वेच्छा से किया जाना चाहिए। टीका लगाने से कोई नुकसान नहीं होता है, जानकारी के अभाव में हम आगे जाकर एक बहुत बड़ी बीमारी को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी करें। श्री तिवारी ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग में सविनय सुशासन अभियान चलाया जाएगा यह एक सकारात्मक बदलाव वाला अभियान होगा। इस अभियान के तहत प्रति शनिवार प्रातः 6:00 बजे से शासकीय संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानो में व्याप्त कर्मियों को दूर किया जाएगा। यदि कहीं कूड़े का ढेर दिखेगा तो वहां सफाई अभियान चलाकर उस जगह को स्वच्छ किया जाएगा, यदि कोई स्कूल समय पर नहीं खुल रहा है तो वहां जाकर स्कूल खुलवाकर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस अभियान के तहत जगह-जगह पौधारोपण किया जाएगा। नालियों एवं नालो की सफाई भी की जाएगी। इस अभियान में सभी अधिकारी अपनी सहभागिता निभाएंगे। संभागायुक्त ने बताया कि वे स्वयं इस अभियान के तहत फील्ड में जाएंगे और जिन कार्यों की ओर अधिकारियों को ध्यान नहीं है वैसे जनता के हित के कार्य करेंगे। संभागायुक्त श्री तिवारी ने प्रातः 9:20 से प्रातः 10:00 बजे तक कलेक्टर्स से चर्चा कर विभिन्न निर्देश जारी किए। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की और निर्देश दिए की अभियान में निरंतर अभी भी काम किया किया जाए, एक पेड़ मां के नाम की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की अभी भी पौधारोपण का कार्य पूरी प्रगति पर नहीं है अतः इसमें प्रगति लाई जाए। इस अभियान से सभी नागरिकों, संस्थाओं, छात्रों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। जोर-शोर से और अपार उत्साह से यह अभियान चालू रहे। उन्होंने निर्देश दिए की सभी जिला कार्यालय में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर अपनी उपस्थिति दें और कार्यालय में शासकीय कार्य में पूरी रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था में सुशासन लागू करने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि सभी शासकीय सेवकों का मूल्यांकन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए की सभी शासकीय सेवकों को तीन नए कानून भारतीय सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाए। प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी एवं अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य कर पाएंगे। उन्होंने एयर एंबुलेंस के उपयोग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश जारी किए। नर्मदापुरम संभाग में वर्षा काल की तैयारी एवं संभावित बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की और निर्देश दिए की वर्षा काल में संभावित बाढ़ के लिए अभी से सभी तैयारी सुनिश्चित की जाए। राहत हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होंने खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा की, और सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की किसानों को खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए। बारिश के मौसम में पशुओं में होने वाले रोगों एवं उसके उपचार, बचाव एवं पशुओं के टीकाकरण के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि यह सब कार्य प्राथमिकता से किया जाए। संभागायुक्त श्री तिवारी ने सख्त हिदायत दी की वर्षा काल में सड़कों पर आवारा विचरण करने वाले मवेशियों का यथा स्थिति गौशालाओं एवं कांजी हाउस में पुनर्वास कराया जाए एवं उनके लिए भुसा, चारा एवं पानी तथा सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था गौशाला एवं कांजी हाउस में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वर्षा काल में मनुष्य में फैलने वाली संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश देते हुए कहा कि उल्टी दस्त बुखार खांसी सर्दी जुकाम के मरीजों का प्राथमिकता से स्वास्थ्य विभाग उपचार करें। उन्होंने वर्षा काल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गूगल मीट के दौरान नर्मदा पुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722