नर्मदापुरम / फरियादी मोहित पिता नंदकिशोर मेहरा उम्र 35 वर्ष निवासी बिंद्राबन गार्डन के पास न्यास कालोनी इटारसी ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपनी चेतन मार्केट इटारसी स्थित दूकान के ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने की रिपोर्ट की थी । जिस पर थाना इटारसी में अप. क्र. 463/24 धारा 303(2), 62 बी एन एस का कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के कुशल निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा SDOP इटारसी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी द्वारा टीम बनाकर उक्त क्षेत्र में मुखबिर को माध्यम बनाकर सर्चिग प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा मुखविर सूचना पर एक व्यक्ति को बस स्टेंड इटारसी के पास संदिग्द्ध अवस्था में पकड़कर गहन पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार करते हुए उक्त चोरी के प्रयास की घटना स्वीकार किया तथा बताया कि वह रात में चोरी करने के उद्देश्य से उक्त दूकान का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर ही रहा था तभी पुलिस का सायरन सुनकर दूकान से निकल भागा, साथ ही यह भी स्वीकार किया कि यदि पुलिस नहीं आती तो वह मार्केट में कुछ और दूकान में चोरी कर फरार हो जाता। आरोपी से घटना में ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लाइ गई हथोडी, पेचकस और कैंची तथा दराती आदि सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपीगण सुदामा पिता बसंत निबोले उम्र 19 वर्ष निवासी मिर्जापुर (हथेडा) थाना खलिया जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरी. गौरव सिंह बुंदेला, उनि राधेश्याम पवार, प्र. आर. अशोक चौहान, भूपेश, आर. जितेन्द्र नरवरे एवं गजेन्द्र डडोरे की रही।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722