*नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/ग्रामीण विकास विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री रावत द्वारा दिया गया प्रस्तुतीकरण*
*माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती की उपयोगिता एवं इससे आदिवासी अंचल की स्वसहायता समूह की दीदियों को हुए लाभ को बताया गया*
*जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में की जा रही है प्राकृतिक सब्जी की पैदावार* *राज्य स्तरीय कार्यक्रम में तीन जिलों को ही मिला प्रस्तुतीकरण का अवसर*
आत्मयनिर्भर पंचायत, समृध्द मध्यप्रदेश विषय पर आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दिनांक 23 से 26 जुलाई तक आयोजन होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस नर्मदापुरम जिले के लिए उल्लेखनीय रहा। आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सोजान सिंह रावत द्वारा ‘’फार्म टू किचिन’’ विषय पर अपना प्रस्तुितीकरण दिया गया। ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री श्री एन्दल सिंह कंसाना, श्री कैलाश विजयवर्गीय, कुंअर विजय शाह आदि द्वारा सहभागिता की गयी। विशेष बात यह है कि राज्य स्तर पर मात्र तीन जिलों भोपाल, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम को प्रस्तुतीकरण दिये जाने का अवसर प्रदान किया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा विषय के रूप में आदिवासी विकास खंड केसला जो कि कुपोषण हेतु चिन्हांकित भी है, में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्राकृतिक खेती को चुना गया था। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि किस प्रकार 34 स्व सहायता समूहों के 102 महिला सदस्यों द्वारा 72 एकड में प्राकृतिक खेती करके न केवल उत्पादन की लागत को कम किया है बल्कि अपनी आर्थिक उन्नति भी की है। किस प्रकार महिलाओं का चयन, स्थल का चयन, सब्जी की प्रजातियों का चयन किया गया, उन्नत प्रशिक्षण महिलाओं को प्रदान किया गया, उत्पाद के सही विक्रय हेतु मार्केट लिंकेज कैसे संभव हुआ आदि का विस्तृत व्यौरा सीईओ जिला पंचायत द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। साथ ही बताया गया कि प्राकृतिक खेती रासायनिक खेती से किस तरह उन्नत एवं फायदेमंद है एवं उन महिलाओं के भी उदाहरण प्रस्तुत किये गये जिनके द्वारा यह कार्य किया गया है।
जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में किये जा रहे उक्त कार्य के विषय में जानकारी दी गयी ’फार्म टू किचिन’’ अवधारणा में ग्रीन एन्ड ग्रेन्स संस्था द्वारा किये गये सहयोग का उल्लेख करते हुए बताया गया कि संस्था के सहयोग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदियों की महनत एवं जिला स्तर पर किये गये शासकीय प्रयासों के माध्यम से किसानों की वार्षिक आय में 70 हजार से 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष की वृध्दि सुनिश्चित हुई है। टमाटर एवं बैगन प्रसंस्करण के लिए सोलर ट्रायल की सुविधा उपलब्धय कराई जा रही है, भविष्य की कार्ययोजना बताते हुए अवगत कराया गया कि समूहों को सशक्ति बनाने हेतु – माइक्रो-प्रोसेसिंग इकाइयाँ, दाल मिल, मसाला इकाई, श्रीअन्न पोहा और बहुत कुछ को शामिल किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश के 55 जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722