उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 सितंबर 2024 दिन रविवार को पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरतगंज इटारसी में नवअक्षर साथी एवं नव अक्षरों उल्लास नव साक्षरता की परीक्षा का आयोजन किया गया । संकुल के प्रभारी प्राचार्य सतीश खालगो माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं नोडल अधिकारी महेश कुमार रायकवार, जन शिक्षक रामभरोस यादव माध्यमिक विभाग से शिक्षक श्याम दीवान सविता चोरे शिक्षिका शशि शर्मा प्राथमिक विभाग से शिक्षिका ममता शुक्ला एवं रेखा तोमर सिंधी विद्यालय से अखिलेश दुबे एवं संगीता पटेल आदि ने उपस्थित होकर साक्षरता परीक्षा को सफल बनाया।