इटारसी / श्री तिरुपति बालाजी भगवान श्री वेंकटेश के प्रसाद में चर्बी युक्त घी मिलाकर सनातन धर्मियों की श्रद्धा पर आघात किया गया है, हिन्दू संगठन इसका घोर विरोध करते हैं और ऐसे दोषियों के लिए कठोर से कठोर दंड की मांग करते हैं। इसके अंतर्गत आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कल होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठानों पर जाकर सत्य सनातन धर्मियों का आवाहन किया। हम स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य जी के आवाहन पर हम सभी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समर्थन करते हैं। कल सोमवार दिनांक 30/09/2024 को सर्व हिंदू समाज समय दोपहर 4:00 बजे श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन रैली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे । बाजार क्षेत्र में भ्रमण के द्वारान विहिप जिला मंत्री चेतन राजपूत , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी , नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल , नगर कार्यध्यक्ष महेश वलेचानी , उपाध्यक्ष अनिरूद्ध चंदसोरिया , संतोष शर्मा , बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी थे।