पिपरिया / मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले फूहड़ कार्यक्रम का विरोध जताकर इन्हे सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने प्रशासन शासन से अपील की गई। ज्ञापन के माध्यम से अनुविभगीय अधिकारी को अवगत कराया गया कि शहर में होने वाले छोटे बडे सभी गरबों पर प्रशासन और शासन का अंकुश आवश्यक हो । भारतीय परिधान, संस्कृति,और सभ्यता का पोषित समाज आज के दौर मे धार्मिक फूहड़ता का पर्याय बनता जा रहा है, ऐसे में बहू बेटियों की अस्मिता खतरे मे है, निकट समय में नवरात्री का पर्व आने वाला है जिसमे देवी आराधना के स्वरूप मे “गुजराती गरवा नृत्य” लगभग हर पंडाल का आकर्षण केंद्र होता है। विधर्मीयो को अपने जिहादी मंतव्यो को सफल करने का अवसर गंगा जमुनी तहजीब के कारण मिल जाता है,जो हमारी सनातन संस्कृति को तार तार कर देता है। इस वेदना और चिन्ता को व्यक्त करते हुए हमारा संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल शहर के धार्मिक सौहार्द को सुरक्षित बनाये रखने के लिए प्रशासन से मांग की है। मुख्य मांगो में देवी पांडालो का क्रमानुसार पंजीकरण, दर्शनार्थियो के लिए दर्शन की पर्याय व्यवस्था, धार्मिक झांकिया पांडाल के सीमा क्षेत्र में रहे, ध्वनि विस्तारक यन्त्रो का धीमा स्वर पांडालो तक ही सीमित रहे, गरवा नृत्यों के दौरान भेषभूसा मे अंग प्रदर्शन की अनुमति ना हो , अंगप्रदर्शन , मादक सामग्री, नशैडियों को
प्रत्येक समीतिया अपने स्तर पर चिन्हांकित कर पुलिस को सूचित करे। गरवा नृत्य के दौरान अन्य धर्मावलंबियो का प्रवेश पूर्णता निषेध, आराधना और दर्शन का समय निर्धारित, पूजन पांडालो के आसपास सुरक्षा बलो की तैनाती , तीव्र वाहन संचालन प्रतिबंधित , ध्वनि प्रदूषण पर रोक, आस्था और श्रद्धा के इन नवरात्रों पर शहर की फिजा दूषित ना हो जिसके कारण शहर की फिजा में शांति स्थापित हो सके ओर सनातन हिन्दू संस्कृति की रक्षा की जा सके। जिसमें उपस्थित विभाग मंत्री दीपेश पटेल, जिला महामन्त्री चंदन छीपा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष प्रजापति, जिला अध्यक्ष धनराज रघुवंशी, नगर अध्य्क्ष तरूण मेहरा, तहसील उपाध्यक्ष रामगोपाल नोरिया , ईश्वर विश्वकर्मा, राजेंद्र ठाकुर, मंदिर के महंत महाराज पवन दास, अन्य साधू संत एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722