नर्मदापुरम / पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन नर्मदापुरम में आज दिनांक 01/10/2024 दिन मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य परिसर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखना और छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। पखवाड़े के दौरान छात्रों के द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा। स्वच्छता अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रिंस जैन के द्वारा की गई। जिसमें प्राचार्य ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला । छात्रों ने परिसर की कक्षाओं और कॉरिडोर की सफाई में हिस्सा लिया इसके साथ कचरा प्रबंधन प्लास्टिक का पुनर्चक्रण और जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। स्वच्छता पखवाड़े के अंत में उन छात्रों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर विनीता शुक्ला, श्रीमती अंजू सक्सेना, श्रीमती स्वाति गुप्ता, कुमारी नेहा नेमा, लीनेंद्र चौधरी, राजेश यादव, लक्ष्मी नारायण चौहान एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722