टीकमगढ़। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र टीकमगढ़ में आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय वयोश्री योजना में सहायक उपकरण हेतु चयनित लगभग 150 से अधिक वरिष्ठजनों को जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 498 सहायक उपकरण का वितरण ऐलिम्को के दल द्वारा किया गया, जिसमें छड़ी, विभिन्न प्रकार बेल्ट, कम्बोड, कान की मशीन, आदि सहायक उपकरण दिये गये। साथ ही आयुष विभाग द्वारा वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर आवश्यकतानुसार दवाईयां दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठजनों के विभिन्न प्रकार के खेल यथा कैरम, शतरंज, लूडो आदि भी हुये एवं खेल में भाग लेने वाले वरिष्ठजनांे को सम्मान पत्र भी दिये गये तथा नगर के वरिष्ठ कवि उपस्थित रहे एवं सभी ने अपना काव्य पाठ भी किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली डाॅ वीरेन्द्र कुमार ने लाईव-टेलीकास्ट के माध्यम से वरिष्ठजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री अमित नुना, श्री अनुराग वर्मा, श्री विवेक चतुर्वेदी, श्री अवधेश शर्मा, कलेक्टर, सेवा निवृत्त आयुष अधिकारी डाॅ. ए.के. उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र अध्वुर्य, श्री हरेन्द्र पाल सिंह, श्री शीलचन्द्र जैन, श्री पूरन चन्द्र गुप्ता, श्री खलील अहमद अध्यक्ष पेंशनर संघ पुलिस, श्री भागचन्द्र जैन, रिटायर्ड पी.टी.आई. श्री लक्ष्मनलाल वर्मा, जनप्रतिनिधि श्री सुनील शर्मा, श्री देवेन्द्र नापित, श्रीमति रश्मि शुक्ला, श्रीमति रश्मि गोयल, श्रीमति मीनू गुप्ता, श्रीमति मीरा खरे, एवं मातृ शक्ति संगठन से श्रीमति श्रृद्धा चैहान, श्रीमति सीमा पटैल, ग्रामीण स्वावलम्वन समिति से श्री राजकुमार अहिरवार तथा जनप्रतिनिधि श्री विकास यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री हृदेश कुशवाहा, विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेन्द्र चंसोदिया द्वारा किया गया। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला के द्वारा इस अवसर पर विभागीय प्रतिवेदन के साथ उपस्थित प्रतिनिधियो एवं सम्मानीय वरिष्ठजनांे तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु उपस्थित वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया। सासंद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा वरिष्ठजनो को दिये जाने वाले सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुये केन्द्रीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में जिले में किये जा रहे कार्यों को बताया। श्री अमित नुना जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा उपस्थित वरिष्ठजनों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों का इस अवसर पर उपस्थित होने के लिये आभार व्यक्त किया, साथ ही शासन द्वारा वरिष्ठजनों के लिये संवेदनशीलता से कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री विवेक चतुर्वेदी द्वारा केन्द्रीय मंत्री के मंत्रालय से संचालित वरिष्ठजनों की योजनाओं का लाभ जिले में निरंतरता से दिये जाने पर केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया, तथा जिला प्रशासन से अपेक्षा रखी कि वरिष्ठजनों को योजनाओं का लाभ अनिवार्यतः दिलाया जाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा उपस्थित नगर के वरिष्ठजन, पत्रकार, कवि, पेंशनर संघ के सदस्य एवं सहायक उपकरण हेतु चिन्हित वरिष्ठजनों की उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त करते हुये आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनो का फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग से श्री प्रियंक खरे उपस्थित रहे। इसके साथ ही आर्योवेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश यादव के दल द्वारा 159 से अधिक वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।