नर्मदापुरम / राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुसंगिक संगठन संस्कार भारती की बैठक प्रांतीय संगठन मंत्री मोतीलाल कुशवाहा की उपस्थिति में संरक्षक अखिलेश खंडेलवाल के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल मिश्र की अनुशंसा एवं डॉ. संतोष व्यास विभाग संयोजक संस्कृत भारती की सहमति से चंद्रशेखर शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राजेश राजपूत को कोषाध्यक्ष, हर्ष तिवारी को महामंत्री तथा सुयश मिश्रा को मंत्री नियुक्त किया गया । इस अवसर पर संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का पालन पूर्ण निष्ठा एवं क्षमता से करने का आश्वासन दिया गया ।
*पदाधिकारियों का हुआ सम्मान*
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुसंगिक संगठन संस्कार भारती की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि संघ से मिली जिम्मेदारी को वे पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे और कार्य करेंगे।