नर्मदापुरम : आज दिनांक 24/10/24 को जिला प्रशिक्षण केंद्र जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार की अध्यक्षता मे परामर्शदात्री की बैठक आयोजित हुई । बैठक मे विभिन्न कर्मचारी संघो संयुक्त मोर्चा संघ, म. प्र. राज्य कर्मचारी संघ, म प्र राजस्व कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, संविदा कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक मे संयुक्त मोर्चा की जिला अध्यक्ष अंजू नरोलिया, म प्र राज्य कर्मचारी संघ के सम्भागीय अध्यक्ष राजेश चौरे जी द्वारा बिंदुवार कर्मचारीयो की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया। एवम तत्काल समस्या के निराकरण हेतु कमेटी गठित करे एवं ब्लॉक लेबल पर भी समस्या को हल करने की बात रखी। कर्मचारियो के TA का भुगतान शीघ्र हो, सार्थक एप से होने वाली परेशानियों को दूर करे! सभी कर्मचारीयों का समयमान वेतनमान समय से लगाया जाए और समय पर एरियर्स का भुगतान होवे, महिला स्वास्थ्य कर्मचारीयों को ओनलाइन कार्य हेतु नये तकनीक वाले टेबलेट जल्दी दिये जाए। आउट सोर्स वाले कर्मचारीयो का वेतन नियमित रूप से दिया जाए, NPS कर्मचारीयो के वेतन कटोत्रा उनके खाते मे जमा किये जाए एवम अन्य, 21 बिन्दुओं का ज्ञापन पत्र पर मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देहलवार् जी, डी एच ओ डॉ आर. के. वर्मा सर, डी एम ओ अरुण श्रीवास्तव सर से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। बैठक मे संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजू नरोलिया, म प्र राज्य कर्मचारी संघ सम्भागीय अध्यक्ष राजेश चौरे , उपाध्यक्ष अनामिका वर्मा, रवि शंकर दुबे, पुरुषोत्तम राजपूत, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष दिनेश हाँडा, सुंदर नारायण शर्मा, सतीश पटेल,अमित परसाई, प्रवीण पटेल, शैलेंद्र तोमर, विशेष दुबे, शिवम पाण्डे, मधुर शर्मा , केवलराम संतोरे वाहन यांत्रिकी संघ जिला अध्यक्ष , गणेशी प्रसाद चौरे लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा जल्दी ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।