इटारसी / इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चोरे एवं नगर भाजपा महामंत्री राहुल चोरे की दादी मां एवं स्वर्गीय श्री राम गोपाल चौरे सेवानिवृत सीनियर मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक एवं राम शंकर चौरे सेवानिवृत्त वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, रामकिशोर चौरे सेवानिवृत अपर वन मंडल अधिकारी, रामनाथ (चौरे कृषि फार्म) पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब इटारसी एवं रामशरण चौरे एवं रामकृष्ण चोरे जेल अधीक्षक रायसेन की पूज्य माताजी लखपति सेठ स्वर्गीय श्री हजारीलाल चोरे की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला बाई चोरे 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर साकेत धाम को प्रवास कर गई है। अंतिम यात्रा शनिवार को प्रातः 9.00 बजे पैतृक निवास ग्राम पथरोठा से राजघाट नर्मदापुरम के लिए निकाली जावेगी।