प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (केसला) आज आदिवासी कोरकू कल्याण समिति ब्लॉक केसला की बैठक ग्राम नया पोडार में आयोजित हुई। जिसमें समिति के नियमानुसार ब्लॉक समिति का पुनर्गठन कर नए ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद नागले एवं उपाध्यक्ष अनिल काजले की नियुक्ति हुयी । इस दौरान जिलाध्यक्ष दुर्गेश बेठे , संरक्षक श्याम राव , महासचिव राम नारायण कास्दे , कोषाध्यक्ष राकेश कास्दे , प्रवक्ता फागराम शीलू , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा कास्दे , आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ जयश्री बारस्कर , जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमें, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील चौहान , रतनलाल भुसारे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कोहदा सरपंच नेहरू भाई कलमें , चांदोन सरपंच शुभम कलमें , भरगदा सरपंच अमरनाथ बेठे , नया पोडार श्रीमती रामकली बाई शीलू, कालूराम शीलू , विजय कास्दे , शांति भुसारे , अमित काजले , सुनील कलमें , पप्पू बारस्कर एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्लॉक कार्यकारिणी में अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद नागले, उपाध्यक्ष
अनिल काजले, सचिव अनिल काजले (अतिरिक्त प्रभार)
अन्य पदाधिकारी पूर्व अनुसार ही कार्य करेंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722