प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ आज सोमवार दिनांक 3.10.22 को
चेतना अभियान के अंतर्गत शहर में आज दुर्गा अष्टमी के दिन महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुरेखा निमोदा, उप निरीक्षक वैशाली, महिला सुरक्षा शाखा उप निरीक्षक सुरभि बिल्थरे , उप निरीक्षक मोनिका सिंह थाना देहात एवं स्टाफ के द्वारा “एक नई पहल ” संस्था के सहयोग से मानव दुर्व्यापार एक अपराध है, इसे रोकना है, के संबंध में एक नुक्कड़ नाटक सत रास्ता पर किया गया। जिसमें भिक्षावृत्ति के लिए नाबालिक बच्चों का अपहरण, वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग बच्चियों के माता-पिता को लालच देकर खरीदना एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कॉलेज पढ़ने वाली बच्चियों को प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा ले जाना एवं बाद में उनका यौन शोषण करवाना, अधेड़ उम्र के व्यक्ति से शादी करवाना आदि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। अगर कोई व्यक्ति उक्त प्रकार का अपराध करता है तो उसके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके संबंध में समझाइश दी गई एवं मौजूद व्यक्तियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई एवं मानव दुर्व्यापार ना करने महिलाओं बालिकाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा हेतु शपथ दिलवाई गई ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722