नर्मदापुरम / नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर 22 बालक वर्ग जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मुकाबले में नर्मदापुरम ने बैतूल पर शानदार जीत दर्ज कराई है। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर देशमुख के 45 रनों की बदौलत 30वे ओवर में 140 रनों पर आल आउट हो गई।नर्मदापुरम के गेंदबाज अभिनव काजले, माधव शर्मा, सौरव वर्मा ने दो – दो विकेट लिए और विधान, सोमिल को एक एक विकेट मिले। नर्मदापुरम ने आसानी से लक्ष्य को 18वे ओवर में 9 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया।नर्मदापुरम के माधव ने 65 रन, राज तनवर 39 और गौतम बौरासी ने 25 रनों का योगदान दिया। दोहरे प्रदर्शन के लिए माधव शर्मा को मेन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर शुभम चौहान, नीरज गौर एवं स्कोरर मनोहर बिल्थरिया रहे। फाइनल मैच नर्मदापुरम और बैतूल जिले के मध्य खेला जाएगा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722