टीकमगढ़ । कश्मीर में जो आतंक वादियो द्वारा आतंक फैला कर नृशंग हत्या की गई उसके बिरोध में विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेन्द्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में 24 अप्रैल 2025 गुरुवार के दिन गॉधी चौराह पर उपस्थित कांग्रेस जनों की मौजूदगी में आतंकबाद का पुतला दहन किया गया एवं जमकर आतंक बाद के विरोध में नारे बाजी की गई। विधायक दादा यादवेन्द सिंह ने कहा कि हमले जैसी कायराना हरकत करने वाली भारत विरोधी ताक़तों को केंद्र सरकार कठोरतम कार्रवाई करते हुए नेस्तनाबूद करे। इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में पूरा देश एकजुट है और पूरी ताक़त के साथ अपनी सरकार के साथ खड़ा है। इस कार्यक्रम के अवसर पर उपास्थि कांग्रेस जनों में सूर्य प्रकाश मिश्रा,अशोक अहिरवार , गौरव शर्मा कार्य वाहक जिला अध्यक्ष , डा. इसरार मोहम्मद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी ,संजय नायक महामंत्री, जितेंद्र क्रांति कारी, राजीव जैन डल्लू सहित कई कांग्रेसी मोजूद रहे ।