प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (पिपरिया) सीताराम मंदिर मे गूंजे हिन्दू ही आगे, वीर हिन्दू विजेता हिन्दू के नारे। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने हथवास स्थित सीताराम मंदिर में दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर मां जगत जननी जगदम्बा का स्मरण करते हुये शस्त्र पूजन कर समाज को सन्देश दिया, कि यदि धर्म शास्त्र ज्ञान को महत्व देता है तो शस्त्र ज्ञान को भी उतना ही महत्व देता है। अहिप जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुशवाहा ने विश्व के प्रत्येक हिन्दू से आव्हान किया कि हमारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक घर मे शस्त्र का होना अनिवार्य है। हमारे पास शस्त्र रहेगे तभी हम शास्त्रों और देश, धर्म की रक्षा कर सकते है। केन्द्रीय सचिव प्रदीप गौर ने कहा कि विजयादशमी से नौ दिन पूर्व से ही शक्ति स्वरूपा मां भगवती की विभिन्न स्वरूपों की अराधना शुरू कर दी जाती है। सनातन धर्म में देवी, देवताओं के हाथों मे शक्ति स्वरूप खड्ग, त्रिशूल, तलवार, गंदा, चक्र आदि शस्त्र शत्रुओं के संघार हेतु भगवान धारण किये रहते है। दीपेश पटेल ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार नवरात्रि के दिन शस्त्रो की पूजन की परम्परा है और यह निरंतर हर बर्ष की जाती है । हमारा उद्देश्य वीर हिन्दू विजेता हिन्दू, हिन्दू ही आगे के लक्ष्य को लेकर डॉ प्रवीण तोगड़िया के संरक्षण मे इस संगठन का कार्य आगे बढाने का कार्य निरंतर करते रहेगे। इसी के साथ छात्र परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन गठे चलो सुपथं पर बढे चलो, भला हो जिसमे देश का वह कार्य तुम किये चलो के गीत से सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में प्रांत महासचिव मूलचंद साद , कपिल राजपूत, नीरज पठारिया, किशन यादव, सतीश , मोहन विश्वकर्मा, सन्दीप ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, शिवम् ठाकुर, नीरज कुशवाहा, वृन्दावन कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, वनखेड़ी, सेमरी, सोहागपुर, पिपरिया से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722