नर्मदापुरम / नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन को दो बड़ी उपलब्धियां एक साथ प्राप्त हुई। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी वैदेही राजपूत का चयन नर्मदापुरम संभाग टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने के आधार पर मध्य प्रदेश टीम गर्ल्स अंडर-15 के लिए हुआ है और वैदेही राजपूत को मध्य प्रदेश अंडर-15 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के ऑलराउंडर आर्यन देशमुख का चयन मध्य प्रदेश अंडर-23 टीम ऑल इंडिया बापुना कप इन्विटेशनल टूर्नामेंट के लिए हुआ। मध्य प्रदेश की टीम ऑल इंडिया बापुना कप इन्विटेशनल क्रिकेट प्रतियोगितामें भाग लेने नागपुर जायेगी एवं प्रतियोगिता 25 नवंबर से शुरू होगी। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन की शानदार उपलब्धि पर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722