टीकमगढ़// नगर सर्वाधिक सक्रिय साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ की 318वीं कवि गोष्ठी ‘आकांक्षा पब्लिक स्कूल टीकमगढ़’ में ‘अमर शहीद नारायण दास खरे’ के बलिदान दिवस पर केन्द्रित आयोजित की गयी है। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बुजुर्ग शायर जफ़रउल्ला खां ‘ज़फ़र’ (टीकमगढ़़) ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कहानीकार जनाब सकूर मोहम्मद (कुंड़ेश्वर) एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में कवि दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’(प्रवासी जबलपुर) व गीतकार सत्यप्रकाश खरे ‘सत्य सुधा’ (टीकमगढ़़) रहे।
गोष्ठी की शुरूआत सरस्वती पूजन दीप प्रज्जवलन के बाद गीतकार वीरेन्द्र चंसौरिया ने मातृभूमि बंदना कर यह रचना सुनायी – डरने वाले नहीं डराने से, हमतो डरते हैन डराते है।
यदुकुल नंदन खरे (बल्देवगढ़) ने सुनाया- कोई समाधिग्रस्त वह छोटा आदमी, आत्मचिंतन कर रहा था।
राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने दोहे कहे-आज दिवस बलिदान है, मना रहे हम आप।
खरे जू से है बनी, टीकमगढ़ पैचान।।
शायर वफ़ा शैदा ने कलाम पढ़ी- भूले से एक पल भी उसकों न भूल पाये।
हमको हमारी माँ की दिन रात याद आये।
प्रभुदयाल श्रीवास्तव ‘पीयूष’ने रचना पढ़ी -हो गए वीर महान इक, खरे नारायण दास।
जनजन में जागृत करी,आजादी की आस।।
विशाल कड़ा ने रचना पढ़ी- शेर ए बुन्देलखण्ड लो इन्हें जान ,जै है भौतई महान।।
टीकमगढ़ की इनसे आन बान शान,जे है भौतई महान।।
कमलेश सेन ने रचना पढ़ी -सब कुछ तो लुट गया मेरा दिल के बाज़ार में।
अब जिन्दगी भी जी रहा वो भी उधार में।।
सत्यप्रकाश खरे ‘सत्यसुधा’ ने गीत पढ़ा- सरस सरोवर मन भरमाते कागज कीहम नाम चलाते।
ना समझी की बात न पूछो रेत धरा पर महल बनाते।।
रामगढ़ के रामसहाय राय ने कविता पढी- अहिंसा का आज पालन नहीं हो रहा है।
आज इंसा को ये क्या हो रहा है।।
शकील खान ने ग़ज़ल कही- हमने वतन का क़र्ज़ चुकाया है दोस्तो
सर को कटा के फ़र्ज़ निभाया दोस्तो।।
अनवर खान ‘साहिल’ ने ग़ज़ल कही- अफजल कसाब जैसे मेरे देश को नहीं,
अब्दुल कलाम जैसे मुसलमान चाहिए।
अंचल खरिया ने कविता पढ़ी- बुन्देलखण्ड की धरा पर जो जान लुटा कर चले गए।
नाम दुनिया में नारायण दास अमर कर चले गए।।
सकूर मोहम्मद (कुंड़ेश्वर) ने कहानी ‘वापिसी’ सुनायी।
इनके आलावा हाजी ज़फ़र, दीनदयाल तिवारी ‘बेताल’,स्वप्निल तिवारी,रामससहाय राय,डी.पी.यादव, संदीप यादव, एम.एल पाल, सी.एल नामदेव आदि ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन कमलेश सेन ने किया तथा सभी का आभार प्रदर्शन अध्यक्ष व संयोजन राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722