टीकमगढ़ । दिनांक 02.12.2024 को फरियादी रमेश अहिरवार पिता कूरे अहिरवार उम्र 45 साल निवासी बापूनगर चंदेरा ने थाना चंदेरा में आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.11.2024 – 01.12.2024 के मध्य रात्रि मैं अपने परिवार के साथ खेत पर पानी देने के लिये गया था घर पर ताला लगा था दिनांक 01.12.2024 को सुबह घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा था घर के अन्दर रखा जेवरात बगसिया में सोने का मंगलसूत्र पुरानी इस्तमाली 4.50 ग्राम कीमती 20000, सोने की कान के टाक्स पुरानी इस्तमाली एक जोडी 05 ग्राम कीमती 22000 रु. चांदी की हाफ पेटी 200 ग्राम पुरानी इस्तमाली कीमती 18000 रु., सोने नाक की नथनी पुरानी इस्तमाली 5000 रु. , लाकेट बीजासन सोने का 10000 रु. नगदी पैसे 10000 रु. का घर का ताला तोडकर अन्दर से रखे, सोने चांदी एवं नगदी कुल कीमती 85000 रु. का माल मशरुका कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना चंदेरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 236/ 24 धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम किया गया। उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा उक्त अपराध का खुलासा कर चोरी गये मशरुका सहित आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उनि नीतू खटीक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से मुख़विऱ की सूचना पर आरोपीगण को भौनाबाग बापूनगर ग्राम चंदेरा को तत्काल गिरफ्तार कर आरोपीगणों जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गया सोने, चाँदी, नगदी सम्पूर्ण मशरूका बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वारा सूना मकान पाकर रात्रि में घर में घुसकर सोने, चाँदी, नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें अशोक पिता नंगू अहिरवार उम्र 35 साल , जशवंत उर्फ जटाउ पिता नगूं अहिरवार उम्र 30 साल निवासीगण भौनाबाग बापूनगर ग्राम चंदेरा इस चोरी का खुलासा करने में जिन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है उनमें उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि. रामपाल सिंह परिहार चौकी प्रभारी जेवर, प्र.आर 407 रामचन्द्र नायक , आर. 566 योगेन्द्र, आर 170 काशीराम, आर.124 भारतेन्द्र ,आर. 729 वीरन यादव , म.आर. 663 अंकिता शर्मा, आर. 713 गनेश निरंजन, आर. 715 कपिल परिहार, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, आर. 667 अरविन्द , आर. 24 राजकुमार, आर. 519 लाखन अर्गल, आर. 393 धीरेन्द्र आदि सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि इस घटना का खुलासा जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में 04 दिसंबर 2024 बुधवार के दिन पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के समक्ष किया इस मौके पर उनके अधीनस्थ और संबंधित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।