टीकमगढ़ । श्री रामराजा सरकार की पावन नगरी ओरछा जो कि आज एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है और इसे यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल किया जा रहा है। इस नगरी में रियासतकाल के दौरान जहाँगीर महल का निर्माण कराया गया था जो आज भी ओरछा में मौजूद है और पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। रियासतकाल में बने इस महल को भले ही उस समय के अनुसार जहाँगीर महल का नाम दिया गया हो, किन्तु कई सदियों से यह महल श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ है। ऐसे में समस्त ओरछावासियों की माँग है कि जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर श्री रामराजा सरकार को आयोध्या से ओरछा लाने वाली प्रभु श्रीराम की अनन्य भक्त रहीं महारानी कुँवर गणेश के नाम पर किया जाना चाहिये। इसके लिये पूर्व में भी लोगों द्वारा माँग उठाई जाती रही है। भाजपा नेता विकास यादव ने ओरछा स्थित जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर महारानी कुँवर गणेश महल किये जाने की माँग को लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री यादव ने बताया कि महारानी कुँवर गणेश वहीं महान सख्सियत हैं जो आयोध्या से 08 माह 28 दिन पैदल चलकर भगवान श्रीराम को ओरछा लेकर आईं थीं तब से श्री रामराजा सरकार महारानी की रसोई में विराजमान हैं।श्री यादव ने समस्त ओरछावासियों की ओर से मुख्यमंत्री से माँग की है कि यथाशीघ्र जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर इसे महारानी कुँवर गणेश महल करने के आदेश जारी कर इस महान सख्सियत को समुचित सम्मान प्रदान करने का कष्ट करें। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।