प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) मालवीयगंज में 57 वर्षों से स्थापित हो रही माँ भगवती की प्रतिमा के नौ दिनों तक आपको रोजाना अलग अलग श्रंगार में माता रानी के दर्शन प्राप्त होते हैं। पिछले 10 वर्षों से माता रानी के श्रंगार का कार्य समिति के सबसे नन्हे कलाकार समाज सेवक अनुराग गुप्ता द्वारा किया जाता है और रोजाना माँ भगवती के अलग अलग रूप के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तों का ताँता लगा रहता है।इनकी कलाकारी की प्रशंसा करते हुए इसी तारतम्ब में एकादशी के दिन माँ की विषर्जन बेला में समिति के वरिष्ठजनो द्वारा शॉल श्रीफल से अनुराग का सम्मान किया गया एवं हौसला अफजाई की गई। इस कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ पं. रामगोपाल त्रिपाठी, मंजीत सिंह सलूजा, कृष्णकुमार चौरे, मनोज तिवारी, महेश कुमार गुप्ता, चंद्रभूषण सोनी, मोहन मालवीय, हरिश मालवीय, धन्ना मालवीय, मनीष गुप्ता, योगेश सोनी, प्रभुदयाल सोनी, हरीश साहू, दिनेश सराठे, राजू सराठे, राजकुमार मालवीय, बड़ेलाल, कपिल राज ठाकुर, कन्हैयालाल राठौर, अतुल गुप्ता, राजेश सोनी, सतीश सैनी, रामशंकर सोनकर एवं क्षेत्र के सेकड़ो नागरिक एवं महिला शक्ति उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722