सिवनी मालवा / ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के आवेदन फार्म शिविर में प्राप्त किए गए। शिविर में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं का वाचन शिविर में किया गया। नर्मदापुरम् संभागायुक्त के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय अधिकारी दिनेश स्वर्णकार द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन के विषय में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शिविर में आएं आवेदनों की समीक्षा भी की । इस दौरान ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा की सरपंच सुश्री अमृता लिटोरिया द्वारा गांव की विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायती आवेदन संबंधित अधिकारीगणों को दिए गए। शिविर में पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग आदि शासकीय विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।