नर्मदापुरम / राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया द्वारा प्रयागराज में लगने वाले हरित महाकुंभ में अपना सूक्ष्म योगदान दिया। सांसद श्रीमती नारोलिया ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताते हुए पर्यावरण की रक्षा करने की बात कही एवं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो इसलिए उनकी की ओर से स्टील की 31 थालिया एवं कपड़े के बैग प्रदान कर प्रयागराज पहुँचाए जाएंगे। नगर पर्यावरण प्रमुख अमित नामदेव, जिला सहकार भारती अध्यक्ष संदीप रावत, नगर सह प्रचार प्रमुख आशीष गुप्ता, जिला पेड़ आयाम प्रमुख आर एस चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना पुरोहित, विक्रम नारोलिया, श्रीमती रोमा नारोलिया आदि उपस्थित रहे ।