टीकमगढ़। दिनांक 05.01.2025 को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में हत्या के घटना स्थल का रिक्रिएशन किया गया। उक्त रिक्रिएशन में पुलिस की 06 टीमें बनाई गई जिसमे विवेचना टीम, एफएसएल टीम,साइबर टीम,गिरफ्तारी टीम, डॉग स्क्वाड ,फिंगर प्रिंट टीम आदि पुलिस की टीमें इस दौरान मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीमों को हत्या के घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल सुरक्षित करना, घटनास्थल पर एविडेंस एवं फिंगर प्रिंट को सुरक्षित करना, साइबर एवं सीसीटीवी का उपयोग, डॉग स्क्वाड आदि का किस प्रकार सही तरीके से विवेचना में उपयोग करना हैं बताया गया विवेचना एवं गिरफ्तारी पार्टी को किस प्रकार कार्य करना हैं बताया गया। उक्त रिक्रिएशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय, साइबर सेल, फिंगर प्रिंट अधिकारी सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।