नर्मदापुरम / कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के जिले में अवैध शराब विक्रय निर्माण संग्रहण परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम पिपरिया द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी अंकित ठाकुर पनागर नरसिंहपुर से मोटरसाइकिल पर 300 पाव देशी शराब परिवहन करते हुए ओल नदी, ग्राम जासरवानी के पास आबकारी विभाग द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2) के अन्तर्गत आजमानतीय अपराध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 55000/- रुपए हैं। कलेक्टर के ग्राम मोहारी एवं आमूपूरा में भ्रमण के दौरान महिलाओं द्वारा ग्रामों में अवैध शराब के विक्रय को बंद कराए जाने संबंधी दिए गए ज्ञापन पर कलेक्टर के दूरभाष पर अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम द्वारा ग्राम आमूपूरा एवं मोहारी में अवैध शराब विक्रय के आरोपियों से कुल 42 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 प्रकरण कायम किए गए। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निलेश पवार, कृष्ण कुमार पडरिया, कैलाश अखंडे, दशरथ पटेल, बसंत पटेल, संतोष ठाकुर शामिल थे। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि जिले अवैध शराब विक्रय निर्माण संग्रहण परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अवैध शराब की सूचनाओं पर आबकारी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाहियों निरंतर जारी रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722