नर्मदापुरम / कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब विक्रय, निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन पर जिला नर्मदापुरम में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण, विक्रय एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 10/01/2025 वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी टीम द्वारा को ग्राम भूमकापुरा , रैसल पाठा एवं केसला मे कार्यवाही की गई।कार्यवाही की गई। जप्त सामग्री 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा महुआ लहान 1050 किलोग्राम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1,12,000/रुपए है।आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 3 प्रकरण कायम किये। वृत सिवनी मालवा आबकारी टीम द्वारा कोयलाझीर दुर्गम जंगल एवं फैल मोहल्ला सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 800 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 प्रकरण कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 80,000/- है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी उपनिरीक्षक हेमन्त चौकसे , आरक्षक गोपाल रघुवंशी, राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।