नर्मदापुरम / आज दिनांक 17/01/2025 दिन शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम ‘अ’ आबकारी टीम द्वारा हाइवे से आ रही एक मोटरसाइकिल को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर तलाशी में स्कूटी से एक बोरी में 50 पाव सादा शराब एवं 50 पाव मसाला शराब पाई गई। वाहन चालक ने नाम पूछने पर अपना नाम बिट्टू यादव एवं पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम आकाश यादव होना बताया। मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त मदिरा एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 55,000 /- है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोड़ा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंग , योगेश महोबिया , भावना यादव , मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722