नर्मदापुरम / आज दिनाँक 9/3/2025 दिन शनिवार को थाना कोतवाली में थाना कोतवाली एवं थाना देहात की संयुक्त शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पराग सैनी द्वारा की गई। बैठक में आगामी त्यौहार होलिका दहन, धुरेडी, रंगपंचमी, ईद , रमजान माह, चैत्र नवरात्र, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती, चैती चांद, गुड फ्राइडे, परशुराम जयंती, स्नानदान पूर्णिमा / अमावस्या आदि निकट भविष्य में आने वाले राष्ट्रीय महत्व के पर्व / त्योहारों को शांति एवं सोहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु शहर के समस्त धर्म प्रमुख, राजनीतिक दलों के प्रमुखगण, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों से चर्चा की गई तथा आवाहन किया गया कि होली का दहन स्थलों की जानकारी प्रशासन को देना। धुरेडी व रंगपंचमी पर शराब पीकर वाहन न चलाना.. इस हेतु पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी धार्मिक आयोजन की सूचना प्रशासन को देना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की विधिवत प्रशासन से अनुमति लेने हेतु आवाहन किया गया। किसी भी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना पुलिस व प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। बैठक में तहसीलदार देवशंकर धुर्वे ,थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, MPEB JE उमाशंकर यादव, सूर्यकांत साकेत, अधीक्षक नगर पालिका योगेश सोनी सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुये।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722