टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की थीम स्वच्छता की बात अपनों के साथ के तहत नगर पालिका परिषद में स्थानीय राजेन्द्र पार्क में शहर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शहर को स्वच्छ रखने के संबंध में चर्चा की गई तथा सभी के सुझाव भी लिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कहा कि सभी नगरवासियों के सहयोग से शहर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनायें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के कर्मचारियों के साथ ही हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को स्वच्छ रखें। उन्होंने बैठक में उपस्थित व्यापरियों एवं समस्त नागरिकों से कचरा डस्टविन अथवा कचरा गाड़ी में डालने की अपील की। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को वार्ड वार सफाई हवलदार एवं कचरा वाहन चालकों के मोबाइल नम्बर अंकित कराये जाने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि शहर में कचरा वाहन चालकों का रूट मैप तैयार किया गया है तथा कचरा वाहनों पर रूट मैप लगाया गया है। ये कचरा वाहन शहर में प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रूकेंगे। इन वाहनों का समय व्यापारियों के समय के अनुसार ही रखा गया है, जिससे व्यापारी रात्रि में बाहर कचरा नहीं फैंकें। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी भी मैप किये गये है कि वह शहर में किन जगहों पर सफाई करेंगे तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं। इन डिस्प्ले बोर्ड पर वाहन चालक कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारियों के नाम तथा मोबाईल नंबर अंकित किये जायेंगे, जिससे व्यापारी तथा नगरवासी इन कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, प्रमुख व्यापारी वर्ग, नगरवासी, श्री खलील सेवानिवृत्त नगर निरीक्षक, नगरीय निकाय कर्मचारी श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री राकेश बाल्मीक, श्री राजा बाल्मीक, श्री रोहित बाल्मीक, श्री विजय बाल्मीक, श्री मोहन बाल्मीक, श्री मुकेश बाल्मीक प्रभारी हवलदार सहित संबंधितजन उपस्थित रहे।