टीकमगढ़। कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने 08 मार्च 2025 शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के दौरान टीकमगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यापारियों एवं नागरिकों से चर्चा की तथा शहर में विशेष साफ-सफाई रखे जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने अस्पताल चौराहा से मिश्रा तिराहा, मिश्रा तिराहा से नजाई मण्डी, नजाई मण्डी से जवाहर चौक, जवाहर चौक से स्टेट बैंक चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा से गांधी चौराहा एवं गांधी चौराहा से जय स्तम्भ चौराहा तक का निरीक्षण किया। उन्होंने नजाई मण्डी में अन्दर एवं बाहर रोड पर लगे ठेलों को एक स्थान पर व्यवस्थित लगाये जाने, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं नजाई मण्डी की विशेष साफ-सफाई रखे जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ओमपाल सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी, नगरीय निकाय के कर्मचारी, व्यापारी तथा स्थानीयजन उपस्थित रहे।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

